Asian Games 2023: शूटिंग में तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, 20 से ज्यादा मेडल जीते

By: Shilpa Sun, 01 Oct 2023 9:20:37

Asian Games 2023: शूटिंग में तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, 20 से ज्यादा मेडल जीते

नई दिल्ली। हांग्झू में एशियन गेम्स 2023 के 8वें दिन रविवार को पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने मेंस ट्रैप टीम शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं मनीषा कीर, प्रीति रजाक और राजेश्वरी कुमारी की महिला ट्रैप टीम सिल्वर जीतने में सफल रही। इस बीच, महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में भी भारत को रजत पदक मिला। भारत ने एशियाड में निशानेबाजी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय निशानेबाज कुल 22 पदक (7 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य) के साथ देश लौटेंगे।

एशियन गेम्स में शूटिंग 1954 में शामिल हुआ था। 69 साल में भारत पहली बार इस स्पर्धा में 20 से ज्यादा मेडल जीता है। इससे पहले शूटिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में था। दोहा एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने कुल 14 मेडल जीते थे। हांग्झू एशियन गेम्स में भारत की ओर से कुल 33 शूटर्स ने हिस्सा लिया था। इनमें 17 पुरुष और 16 महिलाएं थीं। 2018 जकार्ता एशियन गेम्स दल के केवल तीन शूटर हांग्झू में भारतीय शूटिंग दल का हिस्सा थे।

एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत ने झटके 7 गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग इवेंट में भारत की मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम, वुमेंस 25 मीटर पीस्टल टीम, सिफ्ट कौर सामरा ने वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन, मेंस 10 मीटर एयर पीस्टर टीम, मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस टीम, पलक गुलिया ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम और मेंस ट्रैप टीम ने गोल्ड जीता।




एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत ने 9 सिल्वर मेडल अपने नाम किए

एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम, वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिसंस टीम, ईशा सिंह ने वुमेंस 25 मीटर पिस्टर, अनंत सिंह नरुका ने मेंस स्कीट, वुमें, 10 मीटर एयर पीस्टल टीम,वुमेंस 10 मीटर एयर पीस्टल, 10 मीटर एयर पीस्टल मिक्सड टीम और वुमेंस ट्रैप टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।

एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत को 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले


एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में भारत ने 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते। रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल, मेंस 25 मीटर रैपिड फाइल पिस्टल टीम, आशी चौकसी ने वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिसंस, मेंस स्कीट टीम और काइनन चेनाई ने मेंस ट्रैप में ब्रॉन्ज जीता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com